Thursday, March 23, 2023
ब्रेकिंगप्रीति को मिस, शिवम मिस्टर फ्रेशर बने

प्रीति को मिस, शिवम मिस्टर फ्रेशर बने

काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, एम ए हिंदी के छात्र-छात्राओं ने मिलकर अपने जूनियर को फ्रेशर एवं सीनियर को फेयरवेल दिए

खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ मंगलवार को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एम ए हिंदी सत्र 2022-23 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन मानविकी संकाय के थियेटर कक्ष में किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, मुख्य अतिथि के स्वरूप में हिंदी साहित्य के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निरंजन सहाय, प्रो० राजमुनी, प्रो० विजय रंजन, प्रो० रामाश्रय एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

मुख्य अतीथि को सम्मानित करते हुए छात्र- छात्राएं

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वसीम के गाने और के नृत्य ने पाकार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल मिस्टर फ्रेशर शिवम और मिस फ्रेशर मिस प्रीति 2023 का खिताब दिया गया। सभी जूनियर और सीनियर ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया इस मौके पर छात्र छात्राओं ने नृत्य गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

अगर वही हम कार्यक्रम की बात करे तो, कार्यक्रम अधिकारी के स्वरूप आयोजक कर्ता मिहिर सोनकर अपने सभी सहपाठियों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम सफल बनाए। वही कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए शोभ्रा , मीरा, दीपक एवं अन्य छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया स्वाति,श्रुति, दिव्य, तृप्ति एवं शांति ने कविता की प्रस्तुति कर दी मनमोहक, वही अलका और कोमल ने मंच पर नित्य कला का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में छात्र के स्वरूप सुशील और सज्जन पुरुष सुग्रीव तिवारी ने अपना कविता कला के माध्यम से समां बाधा।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page