Monday, May 29, 2023
ब्रेकिंग1638 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी टीके की दूसरी डोज

1638 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी टीके की दूसरी डोज

चंदौली | जिले में प्रथम चरण में 28 जनवरी को जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड का टीका लगा था, गुरुवार को उन स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी डोज़ लगाई गयी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि इसके तहत जिले के नौ केंद्रों पर 15 सत्र का आयोजन कर हेल्थ केयर को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य 1657 के सापेक्ष 1638 लोगों का टीकाकरण किया गया |
सीएमओ ने कहा – लोगों में कोविड टीका के प्रति भरोसा देखने को मिल रहा है | टीकाकरण कराने आए लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ टीका लगवाए |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / कोविड नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया प्रथम चरण यानि 28 जनवरी को कोविड टीकाकरण से प्रतिरक्षित किये जा चुके लोगों को टीके की दूसरी डोज़ आज लगाई गयी | उनके मोबाइल पर टीकाकरण के स्थान व समय की सूचना एक दिन पहले दी गयी थी |आज उन सभी स्वास्थ्यकर्मी व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका का दूसरा डोज लगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एन एच एम डॉ आर बी शरण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी केन्द्रों पर टीकाकरण की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी | केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लाभार्थी के मोबाइल पर कोविन पोर्टल से आये सन्देश को चेक करने एवं पहचान पत्र का सत्यापन करने के उपरांत ही टीका लगाया गया | टीका लगवाने वालों का कहना था कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असर है | अब डरना नहीं है, बीमारी से लड़ना है | कोरोना पर काबू पाना है तो टीकाकरण जरूर करवाना हैं |

डॉ आर बी शरण ने बताया कि आज नौ केन्द्रों पर 15 सत्र का आयोजन कर कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया | आज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन – पी पी मुगलसराय में 83लोगों को लगा टीका, सीएचसी भोगवारा में 59लोगों को लगा टीका, पीएचसी नियामताबाद में 177 लोगों को लगा टीका ,सीएचसी सकलडीहा में 112लोगों को लगा टीका ,पीएचसी बरहनी में 120 लोगों को लगा टीका ,पीएचसी चहनियां में 162 लोगों को लगा टीका, सीएचसी धानापुर में 137 लोगों को लगा टीका, रेलवे हॉस्पिटल में 104 लोगों को लगा टीका, सीएचसी नौगढ़ में 107 लोगों को लगा टीका, पीएचसी चकिया में 107लोगों को लगा टीका , डी सी एच चकिया में 41 लोगों को लगा टीका , पीएचसी साहबगंज में 102 लोगों को लगा टीका,पंडित कमला पति कैम्पस चंदौली में 90 लोंगो को लगा टीका , पीएचसी चंदौली में 137 लोंगो को लगा टीका,पुलिस लाईन में 100 लोगों को लगा टीका ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page