Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरस्टाम्प चोरी करने वालो पर जिलाधिकारी ने लगाया जुर्माना

स्टाम्प चोरी करने वालो पर जिलाधिकारी ने लगाया जुर्माना

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मकान खरीद में स्टाम्प चोरी करने वालो पर जिलाधिकारी ने लगाया 78 हजार का जुर्माना स्वयं मकान का निरीक्षण करने मौके पर पहुंच गए जिलाधिकारी। तीन मंजिला मकान को दो मंजिला दिखा कर कराया गया रजिस्ट्री। नटवा में भी किया निरीक्षण।

मीरजापुर। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज स्टांप चोरी को रोकने को लेकर रजिस्ट्री कराने वाले बड़े स्थानों का स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी सब रजिस्टार सदर के साथ नटवा में ओम प्रकाश चौरसिया के द्वारा क्रय किए गए जमीन का निरीक्षण किया। जिसमें 13,25000 का हिसाब लगाया गया था मौके पर मुआयना करने पर रजिस्ट्री सही पाए। इसी प्रकार धुंध कटरा मोहल्ले में सुधा रस्तोगी, मनीषा रस्तोगी, राजेश तथा ज्ञानेश रस्तोगी के द्वारा एक मकान क्रय
किया गया है रजिस्ट्री कराते समय प्रस्तुत किए गए स्टांप पेपर दो मंजिला को दर्शाया गया है जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान तीन मंजिला मकान पाया गया। सब, रजिस्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि इस भवन में ₹78080 की चोरी की गई है जिस पर राशि की वसूली के लिए नोटिस भेजते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page