मुहम्मदाबाद विकासखंड पंचायत कुंडेसर गांव में बुधवार को रात्रि रंगा रंग कार्यक्रमों क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी विजय शंकर बंगाली रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर व उजियार के बीच खेला गया
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजय शंकर बंगाली ने बताया कि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं और जो अच्छा प्रदर्शन करेंगा उसे सफलता मिलना भी निश्चित है लेकिन हारने वाली टीम को निराश होने के बजाए आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटने की आवश्यकता है।
इससे रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ ही आयोजन कमेटी के सदस्य ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर मौजूद अनिल यादव जयगोविंद पाल ब्रिजेश,जितेनदू, अखिलेश,दिनदयाल, धर्मेन्द्र पाल, सत्या यादव, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे
जरूर पढ़े