अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे फाटक के पास पटना रूप पर गुरुवार को 55 वर्षीय अज्ञात महिला ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई। लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो पाई ।
क्षेत्र के तारापुर गांव के समीप पटना रूट पर रेलवे फाटक से मात्र 50 मीटर दूर 55 वर्षीय अज्ञात महिला ट्रेन के आगे कूदकर अपने जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला कैली की तरफ से आकर लगभग आधे घंटे गेट के पास बैठी हुई थी ।अचानक ट्रेन आता देख उसके आगे कूदकर अपनी लीला समाप्त कर ली। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के गांवों के लोगों से अधेड़ महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
जरूर पढ़े