प्रयागराज-घूरपुर थाना क्षेत्र घूरपुर के इरादतगंज ओवर फ्लाई पर आज 8:30 बजे शाम को अज्ञात लुटेरों के द्वारा सराफा व्यवसाई को गोली मारकर उनके पास रखें जेवरात को लूट कर भाग निकले। घायल सराफा व्यवसाई शिव कुमार सोनी पुत्र कन्हैया लाल सोनी निवासी छीड़ी थाना बारा प्रयागराज के रहने वाले है। जो आज सुबह ग्राहकों के लिए हुए गहनों के आर्डर को बनवाने के लिए शहर गए हुए थे और प्रयागराज से वापस घर लौटते समय एक स्कूटी पर तीन युवकों ने पीछे से ओवरटेक कर रोका पर सर्राफा व्यवसाई के ना रुकने पर स्कूटी सवार लुटेरों सराफा व्यवसाई को देसी तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही सराफा व्यवसाई बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया जिसके बाद लुटेरों के द्वारा डिग्गी में रखें जेवरात लेकर भाग गए। घटना के बाद पीछे आ रहे बाइक सवार राहगीर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी होने के उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा जहां घायल व्यवसाई को जसरा सीएससी प्राथमिक उपचार के लिए ले गई जिसे स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वही पुलिस के द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है।।