मिशन-शक्ति नारी सम्मान नारी सशक्तिकरण के दावे का पोल खोलता पीड़ित छात्रा की कहानी
रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर निवासी एक बीए की छात्रा को मजनुओं ने गत 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को अपने डेयरी पर घर से दादा के लिए चाय लेकर जा रही थी कि उसी बीच पड़ोसी गाँव बारिकपुर (कोइली)निवासी लल्लू,कल्लू,रविशंकर पटेल व मजनुद्दीन ने सुनसान स्थान का फायदा उठाकर बोली बोलते हुए मारपीट कर दुपट्टा खिंचकर छेड़छाड़ किये थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्षिरामपुर निवासी छात्रा ने बताया कि इन लोगो ने पूर्व से हमे डेयरी पर आते जाते देख बोली बोलने व छीटाकशी करते हुए छेड़खानी का कोशिश कर चुके थे लेकिन लोकलाज के कारण मैं कभी भी इस घटना की जानकारी अपने परिवार में नही दी।इसी का फायदा उठाकर बीते दस दिन पूर्व भी उक्त लोगो ने मेरे साथ मारपीट व छेड़खानी की कोशिश किये जिससे मेरे हाथों व चेहरे पर चोट आई जिसकी सूचना मैंने लिखित रोहनिया थाने पर देकर उक्त मजनुओं के खिलाफ कार्यवाही की माँग की थी,लेकिन ना तो हमे मुकदमा दर्ज कर कोई कागज मिली ना ही आगे की कोई जानकारी मिली थाने से केवल एक शिकायत पर्ची प्राप्त हुई जिसमें चौकी प्रभारी जक्खिनी राम प्रकाश यादव को जाँच करने की बात लिखी गयी थी।दस दिन बीतने के बाद भी जाँच करने कोई नही आया ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही मेडिकल मुआयना के बाद कि,मेडिकल मुआयना भी मेरे पिता स्वयं कराकर आराजी लाइन स्वास्थ्य केन्द्र से चौकी पर दिए।कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध बीए की छात्रा मजनुओं के डर भय के कारण अपने बीए के पढ़ाई को छोड़कर कमरे में कैद हो गयी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को भयमुक्त करते हुए मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी सशक्तिकरण का जहां एक और दावा कर रहे है।वही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही एक बीए की छात्रा मजनूओ के आतंक से घरों में कैद हो गई है,सरकार का चार साल बेमिसाल का नारा भी पीएम के संसदीय क्षेत्र में फेल होते दिखाई दे रही है।बीए की छात्रा गंगापुर परिसर महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में पढ़ती है।पूर्व में जो घटना घटित हुई थी वह तो थी ही कल शाम फिर मनचलों ने पीड़िता के साथ अभद्र ब्यवहार व अश्लील हरकत किये जिससे क्षुब्ध पीड़ित छात्रा गुरुवार को परिजनों संग एसएसपी अमित पाठक से मिलकर मजनुओं के खिलाफ कार्यवाही करने व खुद को सुरक्षा ब्यवस्था देने की माँग की जिस पर एसएसपी ने पीड़िता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।वही दूसरी तरफ मारपीट के मामले में भी अभी तक रोहनिया पुलिस द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न किये जाने के कारण पीड़ित राजेश पाण्डेय निवासी बिरसिंहपुर भी एसएसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग की।उक्त दोनों घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने रोहनिया थाना प्रभारी को निर्देशित किया है की तत्काल उक्त प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित करे।