बेखौफ लूटेरे हवाई फायरिंग करते हुए फरार
धानापुर : अभी अभी धानापुर के ब्लॉक पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास तमंचा दिखा कर बैंक को लूटते हुए लुटेरे फरार हो गए।
संचालक अनंत श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लाख 80 हजार रुपया लेकर जैसे ही दुकान में प्रवेश किया वैसे ही पहले से बाहर बैठे तीन युवक पिस्टल लगाकर बैग छीनते हुए भागने लगे। तथा दहशत फैलाने के लिए दो तीन हवाई फायरिंग भी किये।
अब सवाल पुलिसिया मुस्तैदी पर भी उठता है कि स्थानीय थाने से चंद दूरी संचालित मिनी बैंक पर लुटेरों द्वारा दिनदहाड़े इस कदर लूट की घटना को अंजाम देना एवं आसानी से फरार हो जाना। ये वाकई पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के लिए आईना है ।यदि ऐसी जगहों पर लूटपाट हो जाती है तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित माने।