चन्दौली जनपद के धानापुर थाना बभनियाव रायपुर गांव का मामला । गांव में कुछ हिंदू परिवारों ने अपने मकान पर लिखा यह मकान बिकाऊ है । आज जब उत्तर प्रदेश सूबे की योगी सरकार यह दावा करती है कि प्रदेश में निवास करने वाले सभी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता तथा सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है । ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से धार्मिक कट्टरवाद के कारण अपना घर छोड़ने को मजबूर लोगों की खबरें आ रही है । ताजा मामला है चन्दौली जनपद का । धानापुर थाना अंतर्गत बभनियाव रायपुर का , जहां के हिंदू परिवारों ने अपने मकान पर घर बिकाऊ है का स्लोगन लिख रखा है ।
इस बाबत जब उनसे बात की गई तो परिवारों ने बताया कि हमारे पास केवल दो विकल्प हैं या तो हम इस्लाम कुबूल कर लें या अपना घर छोड़कर कहीं और चले जाएं । हमारी अस्मिता व धर्म की रक्षा के लिए कुछ और विकल्प हमें नहीं दिख रहा है । पीड़ित परिवार से जब पूछा गया की उन्हें किस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है तो उनका कहना है कि उनकी निजी भूमिधरी पर जबरिया मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है । तथा आये दिन दूसरे पक्ष द्वारा दरवाजे पर आकर गाली-गलौच जान से मारने की धमकी दी जाती है । और कहा जाता है कि अगर तुम लोग सही से रहना चाहते हो तो इस्लाम क़ुबूल कर लो नहीं तो गांव छोड़ कर चले जाओ । ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा का कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा है । पीड़ितों द्वारा युवा संघर्ष मोर्चा से सहायता मांगी गई, युवा संघर्ष मोर्चा की टीम मौके पर पहुंची तथा सर मुंडन कराकर प्रदर्शन किया ।
मोर्चा संयोजक शैलेंद्र पांडे ने कहा कि आज जब प्रदेश में तथा केंद्र में भी राष्ट्रवादी सरकार है , जिसका यह संकल्प है कि सभी अपने अपने धर्म में पूरी आस्था व सुरक्षा के साथ रहें ऐसे में रायपुर के हिंदू परिवार के साथ हो रही ऐसी अमानवीयता कत्तई स्वीकार करने लायक नहीं हैं । श्री शैलेंद्र ने आगे कहा कि यदि ऐसी घटनाएं होती रही तो सूबे की योगी सरकार की छवि धूमिल होगी और सामाजिक ढांचा पूरी तरह से बिखर जाएगा । अतः इस लड़ाई को हम व्यापक रुप से लडेंगे और पीड़ितों को न्याय दिला कर ही रहेंगे ।