चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र में शादी के अवसर पर बार बाला डांस एवं फायरिंग के बारे में अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत के बाद इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। थाना चकिया द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ तथा नूतन की शिकायत की जाँच से मालूम हुआ कि 16 जून 2021 को लक्ष्मी पैलेस एण्ड गेस्ट हाउस निर्भयदास मे कुमारी महिमा पुत्री मगला सिह की शादी समारोह मे जयमाल के कार्यक्रम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिग कर दिया जिसका सोशल मीडिया मे विडियो वायरल हो गया. इस पर लक्ष्मी पैलेस के मैनेजर भोला खरवार की लिखित तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द थाने पर मु0अ0स0 140/21 धारा 286 आईपीसी पजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना दरोगा राजेश कुमार राय द्वारा की जा रही है।
अमिताभ तथा नूतन ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि विडियो में कई लोगों द्वारा फायरिंग की बात दिख रही है, अतः मात्र एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर उचित नहीं है।