मऊ जनपद के रानीपुर थाने पर आरक्षी पद पर तैनात राहुल कुमार दुबे व इनके अन्य मित्र इन दिनों काफी प्रशंसा बटोर रहे हैं । गौरतलब है कि मऊ जनपद में एक चिकित्सालय में महिला पेशेंट को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी इसकी सूचना जैसे ही आरक्षी राहुल कुमार दुबे को मिली उन्होंने तत्काल पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी जानकारी दी , सूचना पढ़ने के बाद प्रदीप कुमार पटेल ने जोकि पुलिस अधीक्षक मऊ की सुरक्षा में तैनात हैं तुरंत निजी चिकित्सालय पर पहुंचकर रक्तदान किया । तब तक दो अन्य आरक्षी पुनीत कुमार त्रिपाठी व प्रवीण कुमार रक्तदान के लिए पहुंच गए किंतु महिला के लिए आवश्यक रक्त की आपूर्ति प्रदीप पटेल के द्वारा हो गई थी ।
पुलिस का ये रूप भी
महिला के परिजनों ने इन पुलिसवालों को देवदूत कह कर धन्यवाद दिया । गौरतलब है कि मऊ पुलिस के जवान बीते कुछ माह से ऐसे ही निरंतर जरूरत पड़ने पर मरीजों को रक्तदान कर रहे हैं । रानीपुर थाने पर तैनात आरक्षी राहुल कुमार दुबे , संदीप चौरसिया , प्रदीप पटेल , प्रवीण कुमार , पुनीत त्रिपाठी , गोविंद मिश्रा आदि लगातार रक्तदान करके लोगों की जान बचा रहे हैं । पुलिस की इस छवि की प्रशंसा जनपद वासियों द्वारा हो रही है यह एक सकारात्मक और प्रशंसनीय प्रयास है जो समाज में बहुत अच्छा संदेश देने का काम कर रही है ।