चंदौली जनपद। अनूप तिवारी की अगुआई में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने जिला अधिकारी चंदौली को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा । किसानों का कहना है कि आज पूरे विश्व में काले धान के उत्पादन की वजह से चंदौली का जो नाम व मान बढ़ा है उससे किसानों को बड़ी उम्मीद बंध गई है । लेकिन काले धान की खरीदी अब तक नहीं होने से किसानों में हताशा व निराशा है। गौरतलब है कि इसी काले धान का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन में कर चुके हैं यह काला धान अनेक गुणों से युक्त है तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है ।
इस काले चावल की बिक्री पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में की गई थी जिससे चंदौली के किसानों को बहुत लाभ मिला था और किसानों ने उत्साह के साथ काले धान की खेती की लेकिन पिछले वर्ष के उत्पादित काले धान की खरीदी अब तक नहीं हो पाई है । बरसात फिर से आ गई और काले धान की खेती को लेकर किसान आशंकित हैं उनका कहना है कि अगर पिछले साल का धान ही अभी तक नहीं बिका तो अब हम इसकी खेती कैसे करें ? इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसान यूनियन के लोगों द्वारा जिला अधिकारी चंदौली संजीव सिंह को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई की काले धान की खरीदी जल्द से जल्द की जाए । ज्ञापन देने में अनूप तिवारी , मनोज यादव , मुरलीधर पांडेय , चित्रेश , जितेंद्र तिवारी नूतन सिंह आदि मौजूद रहे ।