भांवरकोल /गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर में बृहस्पतिवार को पवित्र सावन मास में भगवान शिव की प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए वाराणसी से आए बिद्धान पंडित संन्तोष तिवारी एवं उनकी पूरी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चर के बीच शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई। प्रस्तावित भोले शंकर के मंदिर के भूमिपूजन के बाद नींव की पहली ईंट भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना व खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने स्वयं रखी। तत्पश्चात् भूमि पूजन, शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथिजनों का तिलक लगाकर, फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि जनसहयोग से इस प्रागण में शिव मंदिर के निर्माण से इस ब्लॉक के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान सम्भव होता है। इस मौके खंण्ड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव, प्रभारी एडीओ पं0 सूर्यभान राय, रविकांत उपाध्याय, बिनोद राय, जिला पंचायत प्रतिनिधी अनिल राय, दुर्गा राय ,शशांक शेखर राय, सतीश राय, नीरज राय ,रवीन्द्र नाथ राय, हरिशंकर प्रधान, शोमनाथ शुक्ला, विमलेश राय, शिवजी राय, छोटे लाल राय, रविशंकर राय, आत्मेश मिश्रा, गोलू राय, कमलेन्दू राय, अखिलेश राय सहित सभी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।