spot_img
19.9 C
New York
spot_img
spot_img

Varanasi news: छात्रा को बचाने में दो और छात्र गंगा में डूबे, एक का शव मिला-दो की तलाश जारी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



वाराणसी। काशी घाट क्षेत्र में दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूब गए। सूचना पाकर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से एक छात्र का शव बरामद कर लिया है। एक अन्य छात्र और छात्रा की तलाश जारी है। लंका थाने की पुलिस को शनिवार की रात लगभग 2:30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं। सूचना के आधार पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पता लगा कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र वैभव (21) व वहीं का रहने वाला स्नातक का छात्र ऋषि (21) और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली सोना (19) गंगा में डूबे हैं। विवेकानंद स्कूल जयपुर से बीटेक कर रहे रीशू ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे हम लोगों की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे। नींद न लग जाए, इसके लिए हम लोग टहलने चले गए। असावधानी के कारण पहले सोना गंगा में गिरी। उसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया है। ऋषि और सोना की तलाश की जा रही है। हादसे के संबंध में दोनों छात्रों और छात्रा के परिजनों को बता दिया गया है। इनके साथी रिशु ने बताया कि वह वैभव के साथ विवेकानंद यूनिवर्सिटी जयपुर से बीटेक करता है। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। रिशु ने बताया कि सुबह सात बजे की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे और उसके बाद नींद न लग जाए, इस कारण गंगा किनारे टहलने आ गए थे। सभी लोग गंगा में लगी जेटी पर खड़े थे, जहां पहले सोना डूबने लगी, जिसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि डूब गए। वैभव का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। रिशु और वैभव सुबह जयपुर जाने वाले थे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय