गाजीपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को स्वीकृति प्रदान करने और इसके क्रियान्वयन की घोषणा स्वागत योग्य एवं अभिनन्दनीय है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के अध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जोरदार स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे शीघ्र अपनाएगी। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है फिर भी उम्मीद की जाती है जब-तक यूपीएस का पूरा ड्राफ्ट सामने आयेगा तब-तक कर्मचारियों एवं शिक्षकों के आर्थिक हितों एवं सुखद भविष्य के अनुरूप अपेक्षित सुधार सम्भव होगा।
प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए मोदी सरकार को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि शिक्षा और अन्य सेवा क्षेत्रों के पेंशन से वंचित कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्राचार्य- स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर
एवं
अध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- Advertisement -
- Advertisement -