Chandauli news : धान के कटोरे में खरीद प्रक्रिया को किसानों के लिए बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक द्वारा नवीन मंडी परिसर में सभी केंद्र प्रभारी व किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने किसानों ने क्रय केंद्रों पर धान बेचने में आ रही समस्याओं को जानने व उसके समाधान का प्रयास किया.
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि किसान धान सुखाकर लाए और केंद्र प्रभारी से मिलकर धान बेचने से पहले नमी नपवाले, ताकि किसी भी प्रकार की बाद में समस्या ना रहे. धान खरीद के लिए 17 प्रतिशत नमी की धान की खरीद की जाएगी और टोकन वितरण करने के बाद ही जिस डेट का रहे उसी दिन किसान धान लेकर क्रय केन्द्र पहुंचे.
फिलहाल नवीन मंडी के 11 सेंटर पर धान की खरीद की जा रही है. किसानों से अनुरोध किया कि धान सुखाकर लाएं, ताकि मंडी परिसर में किसी भी प्रकार की जाम की समस्या ना हो. इस दौरान मंडी सचिव राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मुनेंद्र कुमार गंगवार, विपणन निरीक्षक मृदुल कुमार उपाध्याय, किसान अजय कुमार सिंह पीयूष सिंह बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.