हर देशवासी प्रतिवर्ष 26 जनवरी (26 January) को पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है। इस साल देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस खास मौके पर हर साल इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर भव्य परेड भी होती है। इस परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना आदि की विभिन्न रेजिमेंट हिस्सा लेती हैं।
26 जनवरी 1950 में इस दिन संविधान लागू किया गया था, जिसके कई कारण थे। देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था। वहीं, 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर शासन द्वारा कई पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है जिसमे जनपद ग़ाज़ीपुर के भांवरकोल थाना(Bhanvarkol thana) प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी को सम्मानित किया गया है.




क्यो दिया जाता है यह पुरस्कार
इस पुरुस्कार की शुरुआत 2018 में हुई थी इसके तहत राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल में उत्कृष्ट सेवा व जांच पड़ताल के दौरान जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए यह पदक मिलता है। इसमें हेड कांस्टेबल से लेकर एसपी रैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है। इसमें किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियो को इस मेडल से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार के तहत साल 2020 में 121 और 2021 में 152 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा चुका है।
Report : Rahul Raj Patel