39 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
ब्रेकिंगरविदास जयंती को लेकर तैयारी में जुटे कमेटी के सदस्य

रविदास जयंती को लेकर तैयारी में जुटे कमेटी के सदस्य

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

रविदास जयंती के उपलक्ष में क्षेत्र के तमाम गांव में तैयारियां कमेटी के सदस्यों द्वारा जोरों पर की जा रही है। इसे के तहत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामपुर बसनी गांव में बंगाल की तर्ज पर पंडाल को मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है।
क्षेत्र के रामपुर बसनी गांव में रविदास जयंती विगत एक दशक से भीम बरखा बुलेटिन विचार मंच सोसाइटी के तत्वाधान में मनाने का काम करते चले आ रहे हैं। इसमें बकायदा लंगर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। इसी के तहत एक सप्ताह पूर्व से ही कमेटी के सदस्यों द्वारा पंडाल के साथ है। कमेटी के सदस्यों ने रविदास की मूर्ति को मूर्त रूप देने में जुट गए हैं। किसान नेता केदार यादव व ग्राम प्रधान श्याम बिहारी ने शुक्रवार को पहुंचकर कमेटी के सदस्यों को प्रोत्साहित किया।।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page