Monday, May 29, 2023
अयोध्यानीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मिल्कीपुर, अयोध्या । इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में हुई मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक की नीलगाय से टक्कर हुई थी। जिसमें युवक की मौत हो गई।
बताया गया कि शुक्रवार को शाम करीब 6:00 बजे बीकापुर में बैटरी की दुकान करके जीवन यापन करने वाले युवक हैरिंग्टनगंज रेवतीगंज की तरफ जा रहा था। आदिलपुर में ईंट भट्ठे के पास रोड पर नीलगाय से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

एक्सीडेंट की खबर सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर बाइक सवार का हालचाल जाना तथा तुरंत एंबुलेंस व हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी को सूचना दिया। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार को हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बाइक सवार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर पारा बिलारी का रहने वाला है। मृतक की पहचान राम गोपाल (35) पुत्र काली प्रसाद दलित के रूप में की गई है। मृतक के तीन छोटी- छोटी बच्चियां है। बड़ी बेटी की उम्र 7 वर्ष है। हैरिंग्टनगंज चौकी के सब इंस्पेक्टर आशीष वर्मा ने बताया कि युवक रामगोपाल की मौत हो गई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page