जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कपसियां गांव में जमीनी विवाद में बमबाजी हुई। बम की तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा, इस वारदात में एक युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
आपको बता दें की गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और सांवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को सांवले और अखिलेश अपना छप्पर रखकर कब्जा करने लगे। जिसका राम अलख विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर आपस में कहासुनी होने लगी। मौके पर सांवले के पुत्र कमलेश उर्फ पप्पू यादव तथा राम अलख के पुत्र मनोज यादव भी पहुंच गए। विवाद के बीच ही मनोज अपने चचेरे भाई कमलेश की पीठ को निशाना कर सुतली बम फेंक दिया। इस दौरान पहला बम न फूटने पर दूसरा भी फेंककर मारा। जो तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे कमलेश की शर्ट फट गई और उसकी पीठ भी आंशिक रूप से झुलस गई। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमला बम से नहीं बल्कि ज्वलनशील पटाखे से किया गया । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर की बाईट-
थाना खुटहन अंतर्गत कपसिया गॉव में बटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद की घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर की बाईट। #UPPolice @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/7bs4qRhf0r
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) February 26, 2021