कमालपुर । धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में बुद्धवार की शाम साढ़े आठ बजे के करीब जितेंद्र राजभर की पत्नी किरण और पिंकी राजभर के परिजनों के बीच जमकर लाठी डण्डे कुल्हाड़ी चला जिसमे बबुनी देबि 55 वर्ष के सिर में कुल्हाड़ी के प्रहार से गहरी चोट लगी जिससे बबुनी देबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जब कि चांदमुनि देवी 50 वर्ष के हाथ मे चोट लगी वह घायल हो गयी भरथ राजभर के पैर में गम्भीर चोट लगी जितेंद्र राजभर के सिर में गहरी चोट लगी जिसको वाराणसी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया ।
बता दें की मामला शिवरात्रि के दिन का है। जितेंद्र राजभर और पिंकी कमालपुर बाजार स्थित जूनियर हाई स्कूल पर शिवरात्रि का मेला देखकर एक ही मोटर साईकिल से घर आए जितेंद्र की पत्नी ने दोनों को एक साथ मोटरसाइकिल से आते हुए देख लिया ।वह पति और पड़ोस की पिंकी दोनों को गाली गलौज देने लगी ।यह बात पिंकी ने अपने परिजनों को जाकर बताई जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी खूब हुई थी ।उसी बात को लेकर 12 दिन बाद बुद्धवार की शाम पिंकी जितेंद्र के घर की तरफ से जाते हुए किरन से गली गलौच दुबारा करने लगी मामला इतना बढ़ गया कि पिंकी अपने ससुराल मानकेपुरा सकलडीहा फोन कर अपने ससुर मुन्ना राजभर से विबाद के बारे में बताई जिससे आक्रोशित होकर ससुर मुन्ना और दीपक मुन्नी लाल इनायतपुर गांव पहुच कर अपनी बहू पिंकी व रिंकी के साथ जितेंद्र के घर रात्रि में लाठी कुल्हाड़ी गड़ासा लेकर जितेंद्र के घर हमला बोल दिए जो जिस हालत में मिला उसे वही मार पीट कर घायल कर भाग गए ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाई जिसे ईलाज के दौरान बबुनी 55 वर्ष ने दम तोड़ दिया ।धीना थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया मार पीट के मामले में पाँच लोगों के खिलाफ थाने में 323,504,506,304 की धाराओं में वांछित किया गया है।