अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी रोशन साहनी 26 वर्ष 15 मार्च को अचानक सुबह 9 बजे घर से निकला। जिसका खोज बिन के बाद अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि सांवले रंग का रोशन आसमानी शर्ट व भूरा कलर का लोवर पहनकर घर से निकला है। काफी खोजबीन के बाद भी कही पता नहीं चल पाया। इसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करा दी गई है। यही नहीं इसका पता बताने वालों के लिए परिजनों ने इनाम भी रखी है। परिजनों का मोबाइल नंबर9452634895,8090145265,9889302457 है।।