क्षेत्र के तारापुर गांव के समीप पटना रेलवे लाइन पर गुरुवार को 55 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त कराने का प्रयास पुलिस ने देर शाम तक किया लेकिन नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखकर शिनाख्त करने में जुटी थी। शुक्रवार को परिजनों ने अलीनगर थाने में उसके कपड़े से उसकी शिनाख्त पूनम 55 वर्ष पत्नी सुखरन कोरी गांव के रूप में की। परिजनों ने बताया कि पूनम विक्षिप्त हो गई थी। जिसका इलाज काफी दिनों से चल रहा था। चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शव को शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जरूर पढ़े