Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरRTO डॉ आरके विश्वकर्मा के विन्ध्यवासिनी धाम में प्रोन्नति पर हुआ स्वागत..

RTO डॉ आरके विश्वकर्मा के विन्ध्यवासिनी धाम में प्रोन्नति पर हुआ स्वागत..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मिर्जापुर । होली के रंग-बिरंगे पर्व के चार दिनों की सीढ़ी चढ़ने के पहले संभागीय परिवहन कार्यालय के दूसरे तल पर खुशियों का इजहार करते शुभकामनाओं, फूलमालाओं का रंग अपनी अद्भुत छटा इसलिए दिखी क्योंकि यहां लगभग दो वर्षों से सेवारत RTO डॉ आर के विश्वकर्मा के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाए जाने का 25 मार्च को जारी औपचारिक शासनादेश प्राप्त हुआ। 6700-8700 स्केल में प्रोन्नति का पत्र मिलते हनुमान पड़रा स्थित परिवहन कार्यालय उमंग और उल्लास से सरोबार हो गया। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आदर की मालाएं पहनाकर अपना सम्मान-भाव प्रदर्शित किया। डॉ विश्वकर्मा की प्रोन्नति पर RTO प्रवर्तन श्री ओपी सिंह, ARTO प्रशासन श्री रविकांत शुक्ल, RI श्री ओपी सिंह, PI श्री पुष्पेंद्र, श्री रामसागर, श्री महेंद्र कुमार, प्रधान सहायक श्री कृपाकर दुबे, कर्मचारी नेता श्री लवकुमार, श्री प्रभाकर दुबे, श्री अनुजकुमार, श्री महेंद्र सोनकर आदि थे।

डॉ विश्वकर्मा के RTO पद ग्रहण के बाद कार्यालय का रंग-रूप चमक सा गया। कूड़े की ढेर की जगहहंसते-खिलखिलाते पेड़-पौधों ने ले ली। यातायात सप्ताह और महीनों को जनसहभागिता से जोड़ने में कामयाबी मिली। इसी के साथ विभाग में उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर अधीनस्थों को समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के चार बेमिसाल साल में कदमताल करता दिखा यहां का मंडलीय परिवहन कार्यालय।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page