- Advertisement -
मिर्ज़ापुर के जमालपुर के मतदान केन्द्रो पर फटे मतपत्र मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ब्लाक परिसर मे मत्रपत्रों के बन्डल फेके हुए मिले।
बताया जाता है कि, क्षेत्र पंचायत सदस्य जमालपुर वार्ड नंबर 25 प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर पर कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।वार्ड नंबर 1 से 5 तक के बूथ पर दो प्रत्याशियो सूखा देवी का चुनाव चिन्ह अंगूठी एवं उदयप्रताप का आटा चक्की निशान मतपत्र से गायब था।
एक अन्य मामला जमालपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 से प्राथमिक विद्यालय जमालपुर बूथ संख्या 8 प्रत्यासी चुनाव मैदान मे थे जिसमें से सात प्रत्याशियो का चुनाव चिन्ह मतपत्र पर छपा मिला जबकि एक प्रत्याशी ज्ञानदास का चुनाव चिन्ह गिलास मतपत्र से गायब मिला। दस बजे तक सही मतपत्र बूथ पर नहीं पहुंचने से सैकड़ों वोट पड़ गए थे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि प्रत्याशियों की संख्या कम होने के कारण मतपत्र फाड़ कर फेंका गया है सभी मतपत्र अवैध है।
- Advertisement -