ग्रामीणों के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण की बनी डर कहि भीड़ से गाँव मे ना पहुँच जाये कोरोना,ग्रामीणों ने डायल 112 को दी सूचना जाँच में जुटी पुलिस



vikas srivastava
वाराणसी- रोहनिया/-वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच जहाँ कोविड के रोकथाम हेतु वाराणसी में दो दिनों का वीकेंड लॉक डाउन सहित नाइट कर्फ्यू का आदेश जिला प्रशासन ने जहां जारी करते हुए कोरोना को खत्म करने का प्रयास कर रहा है वही दूसरी तरफ रोहनिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनियरा में वेब सीरीज रक्तांचल-2 की शूटिंग जोरो पर चल रही है।शूटिंग में सामाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी।शूटिंग के लिए बाहर से आये लोगो की भीड़ सहित तमाम भारी वाहनो को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल ब्याप्त है।ग्रामीणों की माने तो उनका कहना रहा कि जिस तरह शूटिंग के लिए बाहरी लोगों की भीड़ पनियरा में आई हुई है उसे देखकर कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय सता रहा है।वही ग्रामीणों ने खचाखच भरे भीड़ को देखते हुए और शूटिंग के दौरान सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते लोगो को देख डायल 112 पर सूचना देकर शूटिंग बन्द कराने की गुहार लगाया।सूचना पाते ही डायल 112 की बाइक पीआरवी 4648 मौके पर पहुँच शूटिंग के केयर टेकर व प्रभारी अरविंद कुमार चतुर्वेदी से जानकारी ली जिस पर उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को उप जिलाधिकारी राजातालाब के यहाँ से 30 अप्रैल तक कि अनुमति पत्र दिखाया गया।अनुमति पत्र देखकर पुलिस कर्मी बैरंग वापस लौट गए।वही शिकायत कर्ता चन्दन मिश्रा का कहना रहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा अगर अनुमति मिली भी होगी तो उसका दायरा या लिखित रूप में कोई बाउंडेशन होगा या जितनी भी भीड़ कोरोना संक्रमण में जुटानी हो जुटाकर शूटिंग करने की अनुमति उप जिलाधिकारी महोदय दिए होंगे।वही इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी राजातालाब मनिकन्दन ए का कहना रहा कि अगर सामाजिक दूरी के बाबत उसका उलंघन किया जा रहा है तो मैं सम्बंधित थाना प्रभारी को जाँच करने को बोल दे रहा हूँ जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।