मीरजापुर। मिर्जापुर के छानवे क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय में पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों का हंगामा।, जमकर हुवा पथराव। ग्रामीणों ने सीओ व एसडीएम के वाहन और पोलिंग बूथ पर किया पथराव। फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुवे किया पथराव, मौके पर भारी पुलिस बल व पीएसी ने संभाला मोर्चा।
घमहापुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के बूथ पर फर्जी वोटिग को लेकर दो प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ विवाद करते हुए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों से भी जमकर नोकझोंक होने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया तो लोग उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। इससे बूथ पर अफरा-तफरी मच गई।
बवाल के दौरान एसडीएम व सीओ का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हंगामा के चलते करीब दो घंटे तक मतदान का कार्य ठप रहा। मौके पर पहुंचे एडीएम यूपी सिंह ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। स्थिति सामान्य होते ही मतदान शुरू करा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।