रोहनिया/- स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे राजातालाब तहसील के सामने डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत साथी घायल पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को किया सुपुर्द।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राबर्ट्सगंज थाना कोतवाली सोनभद्र निवासी हर्ष सरोज 16 पुत्र रामचन्द्र अपने साथी शिवम सिंह के साथ बाइक से अपने मामा के घर दलापट्टी मिर्जापुर से बीती रात वापस अपने घर राबर्ट्सगंज सोनभद्र लौट रहा था कि जैसे ही वह राजातालाब तहसील के सामने पहुँचा गाड़ी अनियंत्रित होकर बीचो बीच बने डिवाइडर से टकरा गयी जिसके वजह से हर्ष का सर फट गया और तेजी से रक्त बहने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना लगते ही चौकी प्रभारी राजातालाब सन्तोष यादव मौके पर घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में लेते हुये पीएम को भेज दिए।सोमवार देर शाम पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिए।