इंडियन ऑयल डिपो के खिलाफ टैंकर परिवहन यूनियन का आक्रोश चौथे दिन बुधवार को भी देखने लायक रहा। अभी तक डीपों के अधिकारियों द्वारा किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने से ट्रांसपोर्टरों में भारी आक्रोश बना हुआ है।
टैंकर परिवहन यूनियन मंडल वाराणसी के तत्वाधान में बुधवार को अलीनगर कैंप कार्यालय पर ट्रांसपोर्टरों के बैठक आहूत की गई। इसमें इंडियन आयल डिपो में टैंकर परिवहन 2020-21 निविदा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की रणनीति बनाई गई। ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि अभी तक डीपो के अधिकारियों द्वारा किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है। जिससे इनका तानाशाही रवैया अभी भी कायम है। लेकिन हम लोग आरपार की लड़ाई लड़ने का रूपरेखा तैयार कर लिया है। गुरुवार को सभी ट्रांसपोर्ट डीपो गेट पर एकत्रित होकर अगले रणनीति बनाकर आंदोलन को धार देने का काम करेंगे। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष इस्तेखार भाई, उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन डबल, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो काशी क्षेत्र ज्ञानेंद्र दुबे, संदीप चौहान, प्रीतम चौहान,विकास चौहान, संजय चौहान, अजय कुमार, दिलीप चौहान, लल्लू यादव ,डब्बल भाई, कल्लू भाई, बबलू भाई, रुस्तम, शईद खान, सभासद भरत चौहान, सैफ अली,शिवि शुक्ला, संतोष मिश्रा, प्रकाश चौहान ,अमरनाथ राय, प्रकाश चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
जरूर पढ़े