40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
ब्रेकिंगवर्चुअल के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली गोपनीयता की शपथ।

वर्चुअल के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली गोपनीयता की शपथ।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

विकास खंड सकलडीहा के विभिन्न गांव में वर्चुअल के माध्यम से पद व गोपनीयता की शपथ ग्राम प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय धमीना पर ग्राम प्रधान राजबली यादव सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर पट्टन में ग्राम प्रधान निरंजन यादव व प्राथमिक विद्यालय सरेसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भानु प्रताप यादव ने सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। वही धूसखास गांव में पंचायत भवन के प्रांगण में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने सदस्यों के साथ गोपनीयता की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही रेवसा मैं नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान सावित्री कुमारी ने भी गोपनीयता की शपथ ली।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह यादव,अरविंद गौतम के साथ अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page