बदलापुर | थाना क्षेत्र के देवरामपुर गांव के पास बोलेरो और बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी
तरह घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों युवकों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से घबराए बोलेरो चालक घटनास्थल से कुछ ही दूर कमालपुर नहर के पास बोलेरो खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही
में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरामपुर पेट्रोल पंप के पास शाहपुर गांव निवासी अजय गौतम(22) तथा राजन गौतम(18) घर से किसी कार्य के लिए बाइक से निकले थे। वह जैसे ही देवरामपुर गांव के पास पहुंचे
थे। ऊधर सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर में बाइक की परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय अजय गौतम (22) पुत्र स्वर्गीय पप्पू गौतम ने दम तोड़ दिया। जबकि राजन गौतम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौत की खबर लगते ही अजय के परिवार में कोहराम मच गया।
जरूर पढ़े