बलिया | जनपद में ब्लैक फंगस ने अपनी दस्तक देने के साथ ही एक जान ले कर अपने खूनी मंसूबों को जाहिर कर दिया है । ब्लैक फंगस से टाउन पीजी कॉलेज बलिया के वरिष्ठ क्लर्क संजय गहलोत की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दे कि संजय गहलोत का पैतृक निवास मनियर है। बताया जा रहा है कि स्व गहलौत कुछ दिन पहले कोरोना से जंग जीत कर वापस घर स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे लेकिन फिर उनकी बायीं आंख संक्रमित हो गई। जांच कराये तो रोशनी जा चुकी थी। गंभीरावस्था में पांच दिन पहले उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्री गहलौत की मृत्यु की खबर मिलते ही श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ दिलीप श्रीवास्तव, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश राय समेत शिक्षकों ने गहलोत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया गया है। ब्लैक फंगस से मौत के बाद जनपद में इसको लेकर दहशत फैल रही है ।