अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात गोधना मोड़ के समीप तीन लुटेरों को चोरी के सामान व तमंचा संग पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते 24 मई को गौरी गांव निवासी शैलेंद्रनाथ तिवारी से कुछ लोगों ने गौरी स्थित पावर हाउस के पास तमंचा से धमका कर पांच हजार रुपया व मोबाइल छीन लिए। इसकी तहरीर भुक्तभोगी ने अलीनगर थाने पर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गोधना मोड़ के समीप जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर तीन लोग आते दिखे। जिन्हें पुलिस ने रोक कर पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ के दौरान वे बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है। वही मोबाइल गौरी गांव निवासी शैलेंद्रनाथ तिवारी की होने की बात कबूले। पुलिस अपराधी शहाबगंज थाना क्षेत्र के हडौरा निवासी अभिमन्यु मिश्रा उर्फ सोनू, गौरी गांव निवासी डमरू उर्फ शुभम तिवारी व बिहार के कैमूर भभुआ जिले के चांद थाना क्षेत्र के भरुहिया निवासी राहुल दूबे उर्फ निकेत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस टीम में एसआई नसीबुद्दीन, सुरेंद्र राम, चंदन यादव, कैलाशनाथ शामिल रहे।