कैलहट-मिर्जापुर:- कोरोना महामारी के इस दौर में जहां पूरा देश एक तरह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है वही कुछ चुनिंदा लोग एवं संस्थाएं हमेशा की तरह इस फिराक में लगे हैं कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा धन जुटाया जाए; भले ही इसके लिए किसी का आर्थिक शोषण करना पड़े। कुछ इसी तरह का वाकया एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के द्वारा शुक्रवार को जारी किया गया।
सूत्रों के अनुसार राम ललित सिंह महाविद्यालय कैलहट चुनार में मनमानी फीस की वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर किया, उन्होंने इस संबंध में महाविद्यालय के प्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस को ₹1250 से बढ़ाकर ₹2050 कर दिया गया है तथा चौथे सेमेस्टर की कोई प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित ना होने पर भी उसका शुल्क छात्रों से लिया जा रहा है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि महामारी के दौरान यदि कक्षाओं का संचालन नहीं होता है तो उसके लिए महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों से फीस नहीं लेनी चाहिए। अपनी बातों को एक ज्ञापन द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मिर्जापुर ने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रबंधक को सौंपा। इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 3 दिनों के भीतर इस समस्या का कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तो वह आंदोलन करने को बाध्य होकर धरने पर बैठ जाएंगे।
हालांकि इस संबंध में अभी तक महाविद्यालय की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।