Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीसड़कों में बने गड्ढों में आए दिन पलट रहे वाहन।

सड़कों में बने गड्ढों में आए दिन पलट रहे वाहन।

अलीनगर जीटी रोड पर बने गड्ढों में आए दिन कोई न कोई वाहन पलट जा रही है। शनिवार को भी अलीनगर से पचफेड़वा की तरफ जा रही पिकप गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई । हालांकि से कोई हताहत नहीं हुआ।
जनपद में खराब सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी आंदोलनरत है। बावजूद इसके सड़क में बने गड्ढों को भरने की कवायद नहीं की जा रही है। शनिवार को अलीनगर से पचपेड़वा की तरफ जा रही पिकप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हालांकि से कोई हताहत नहीं हुआ। यही नहीं शुक्रवार को भी एक मालवाहक की इसी जगह अनियंत्रित होकर पलट गई थी। पलटने के बाद राहगीरों को घंटो जाम के झाम से जी जुझना पड़ता है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। शायद बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
इनसेट
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव लोक शिकायत अगर यही स्थिति रही तो जल्द अलीनगर में हम सड़क पर उतरने का काम करेंगे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page