- Advertisement -
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बच्छलपुर पीपा पुल के समीप स्नान करने गया किशोर डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों के भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक शव का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बड़की बारी निवासी हरेंद्र यादव (16) पुत्र अखिलेश यादव दोपहर बाद गंगा स्नान करने गया था। नहाने के दरमियान व गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । किशोर की डूबने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ परिजन भी रोते मौके पर पहुंचे।
- Advertisement -