Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहू लुहान कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयो के बीच चले लाठी दंडे मार पीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव 65 वर्ष के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे चन्द्रमा 65 वर्ष मौके पर गिर गए गिरे हुए चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने लें गये जहाँ चन्द्रमा यादव ने आपने भाई भहो भतीजे और भतीजी चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी घटना की जानकारी लेने शाम पहुंची पुलिस को देख के बिपक्षी गांव में भाग गये चन्द्रमा का ईलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है