spot_img
19.9 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: तो इस गांव में सांपों का आतंक सर्पदंश से दो की मौत

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



गाजीपुर। सदर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के बिंन्दपुरवा में विशषधर सांप आतंक मचा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर ही जहरीले सांपों ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सकरा बिन्दपुरवा निवासी सचिन नामक लडक़े को शनिवार रात एक जहरीला सांप काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तब उसके परिजनों ने उसे लेकर अस्पताल गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे देर रात सदर अस्पताल भेज दिया गया लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाई।
उसी गांव का दूसरा मामला कार्तिक नाम का एक लड़के को घर में जहरीला सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तब उसके परिजनो ने उसे अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
तीसरा मामला उसी गांव का है जहां कार्तिक नामक लड़का ने गर्मी से परेशान होकर घर की बाहर बैठा हुआ था तभी एक जहरीला सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तब उसके परिजनों ने उसे पहले सदर अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। चौथा मामला उसी गांव कहां है जहां अंशु नमक बिटिया ने आज सुबह घर के अंदर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सफाई कर रही थी इसी दौरान उसे एक जहरीला सांप ने काट लिया उसकी हालत बिगड़ने लगी तब उसके परिजनों उसे सुबह सदर अस्पताल लेकर आए हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे मऊ फ़ातिमा हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तीन सांपों को मार दिया उसके बाद भी सांप निकलने पर ग्रामीणों द्वारा सपेरा को बुलाया गया बुलाया गया सपेरा ने तीन सांपों को पकड़कर ले गया इसके बाद भी आज सोमवार को एक अंशु नमक बिटिया को सांप ने डस लिया। सकरा के बिंन्दपुरवा गांव के लोग दहशत में है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसा ही होता रहा शासन प्रशासन की आंखों पर काली पट्टी लगी रही तो गांववासी गांव छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर होंगे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय