spot_img
spot_img
3.9 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल बिजली आपूर्ति की बदहाल दशा को लेकर गा़मीणों ने सब स्टेशन का किया घेराव एवं प्रदर्शन

Published:




भांवरकोल/ गाजीपुर कुंन्डेसर बिजली स्टेशन से शेरपुर फीडर पर अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में शेरपुर के उपभोक्ताओं ने दिनेश राय चौधरी एवं राजेश राय बागी के नेतृत्व में 33 केबीए सब स्टेशन कुंन्डेसर पर धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि गा़मीणों ने बिजली आपूर्ति की दुर्दशा को लेकर गा़मीणों का प़तिनिधी मंडल  उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
एसडीएम के आश्वासन के बावजूद  बदहाल आपूर्ति में कोई पहल नहीं होने पर  शेरपुर के गा़मीणों ने आज गुरूवार को 10 बजे से सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। प़दर्शनकारियों का कहना था कि शेरपुर फीडर के लिए  तीन दशक पूर्व लगे बिजली के तार जर्जर हो ने से दिन में कई बार टुटकर गिरने से जहां आमजन दुघंटना के शिकार हो रहे हैं वहीं बिजली आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है। उपर से टि़पिंग की समस्या दाद में कोढ़ सावित हो रही है। जिसके चलते उपभोक्ता काफी हलकान है।  प़दर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ अमित कुमार एवं अवर अभियंता चंन्दन यादव तथा प़दर्शनकारियों के बीच वार्ता के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि शेरपुर फीडर के  जर्जर तारों को एक सप्ताह के भीतर बदलकर बिजली के  ट्रिपिंग की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर दिनेश चौधरी, राजेश राय बागी, पिंकू राय, राघवेन्द्र उफऀ बूच्चू बाबा, प़शान्त राय, धनंज्जय राय, सत्यम राय, पवन राय, पिंकू बाबा, सोनू राय, मयंक राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय