spot_img
18.4 C
New York
spot_img

Ghazipur news: कासिमाबाद नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला कर दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर  2 लाख से अधिक  की लूट

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी पर शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला कर दो सेल्समैनों को बंधक बनाते हुए दुकान की बिक्री के रखे गए दो लाख नौ हजार चार सौ सत्तर रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
रात करीब एक बजे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा और भीतर सो रहे सेल्समैनों गोपाल जयसवाल और सूरज मौर्या को तमंचे के बल पर डराकर लगभग आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी लूट ली और जाते समय दुकान के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और कोतवाल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शनिवार को सुबह एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की वारदात की जांच की।पीड़ित सेल्समैनों ने बताया कि तीन बदमाशों में से एक ने हेलमेट और दो ने नकाब पहन रखा था। पुलिस को शक है कि बदमाशों ने इलाके की रेकी पहले से कर रखी थी।
इस लूट की घटना के बाद सलामतपुर चट्टी के अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त है। दुकान के संचालक कुमार पाल के बेटे विमलेश ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल कुंडेसर में बिजली विभाग के चेकिंग से हड़कंप,8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*गाजीपुर*। बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली और कनेक्शन विच्छेदन अभियान के तहत भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर गांव में बिजली चेकिंग किया। बिजली चेकिंग की...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय