मडि़हान– मुख्यमंत्री पोर्टल व मुख्यमंत्री जी के भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के अभियान को जिले के अधिकारी धुमिल करते नजर आ रहे है। सिर्फ नाम का रह गया है सीएम पोर्टल क्योकि इसपर ना तो शिकायत की सही जांच होती है और ना ही निस्तारण,,
यहा निस्तारण तिथि को शिकायतकर्ता को फोन आएगा कि आपने शिकायत की है,अपने कागज लेकर तहसील पर आइए,अगर नही आएंगे तो हम अपने मन से आख्या लगा देंगे,सोचने वाली बात यह है कि जांच उनको करना है स्थल पर आकर लेकिन बुला शिकायतकर्ता को रहे है। यह जानकर भी हैरानी होगी आपको कि शिकायत करने से लेकर निस्तारण तक की अवधि 15 दिन से लेकर 30 दिन तक रहती है फिर भी काल निस्तारण तिथि के दिन ही आएगा
थाना राजगढ़ के कुछ क्षेत्रों मे भुमाफिया का कब्जा होता दिख रहा है फिर भी तहसीलदार,उपजिलाधिकारी व उच्चाधिकारी इसमे रोक लगाने मे अशमर्थ है।
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)