अदलहाट– घर से इंटर की कोचिंग करने निकली छात्रा कालेज के पीछे निर्वस्त्र हालत मे बेहोश मिली,ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दिया ,मौके पर पुलिस ने पहुचकर छात्रा को अस्पताल मे भर्ती कराया
छात्रा से दुष्कर्म के बाद कालेज के पीछे फेके जाने की आशंका जतायी जा रही है
अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी छात्रा 11वी की कोचिंग करने गयी थी लेकिन समय से घर नही पहुची जिससे परिवार को चिंता होने लगी,परिजन छात्रा की खोजबीन मे लग गये,सुबह बाजार मे स्थित एक कालेज के पीछे छात्रा निर्वस्त्र रूप मे मिली,लोगो ने पुलिस को सुचित किया,तब पुलिस ने परिजन को भी सूचित कर बुलाया
थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि छात्रा का उपचार जारी है,बयान लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
आदर्श दुबे(चीफ ब्युरो मिर्जापुर)