spot_img
spot_img
3 C
New York

Congress news : मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, अजय राय की टीम घोषित, चन्दौली के देवेंद्र को मिली जगह

Published:

Chandauli news : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. सभी दल हर जिले में अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश संगठन की सूची जारी (Congress State Organization List Released) की है. कांग्रेस पार्टी ने सबसे अधिक 34 प्रतिशत ओबीसी को संगठन में जगह दी है. इसके बाद 31 प्रतिशत जनरल कैटिगरी के नेताओं को तवज्जों दी गई है. इस सूची के आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही जिलाध्यक्ष की भी नई सूची भी जारी हो सकती है.

विदित हो कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण करने के करीब 3 महीने बाद प्रदेश की नई कार्यकारिणी की सूची शनिवार शाम जारी की गई. जिसमें लंबे समय से प्रदेश संगठन में जगह पाने का इंतजार कर रहे नेताओं को जहां थोड़ी खुशी मिली है, तो वहीं कुछ नेताओं को मायूसी भी हाथ लगी. अजय राय के कार्यकाल में 130 लोगों की सूची जारी की गई है. हालांकि, प्रदेश के नेताओं की तरफ से करीब ढाई सौ से अधिक की प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट दिल्ली भेजी गई थी. लेकिन, आला कमान ने इसमें कटौती करते हुए 130 लोगों की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची पर सहमति दी. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची में 16 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष, 38 लोगों को महासचिव और 76 लोगों को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें चन्दौली से देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

2024 के लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना को मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में इसकी झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है. प्रदेश कार्यकारिणी की 130 सदस्यों की लिस्ट में पार्टी ने 34 फीसदी पिछड़ा वर्ग के नेताओं को जगह दी है. इसके बाद पार्टी की ओर से 31 प्रतिशत जनरल वर्ग के नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है. वहीं, 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति व एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के नेताओं को कमेटी में जगह मिली है. जबकि, अल्पसंख्यक समाज की बात करें तो पार्टी ने 17 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय