शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर में कुछ ऐसे आभूषण कि दुकान है जहां पर नकली आभूषण तैयार किया जाता है फिर उसे। असली आभूषण के नाम पर बेचकर अच्छी धन उगाही कि जाती । अगर आप शादी विवाह समेत किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में आभूषण खरिदने की सोच रहे हैं तो। आप हो जाएंये सावधान।क्यों की आप के साथ भी हो सकता है बड़ा खेल। आप का धन भी होगा बर्बाद और आप असली आभूषण के जगह मिल जाएगा नकली आभूषण। फिर क्या दुकानदार फोन उठाना भी कर देगा बन्द और दुकान भी जाएगी बंद ।फिर आप थक हार के लगाएंगे चौकी और थानों का चक्कर लगाएंगे।जी हां यह आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं ताजा मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार के बाबा ज्वेलर्स का है जहां पर एक स्थानिय महिला को 9.500 की सोने की लाकीट यह बता कर बेच दी गई की यह सोने कि है कुछ दिन बाद महिला ने कई सुनार कि दुकान पर चेक करवाया तो पता चला की यह लाकिट सोने की नहीं बल्कि सोने के पानी चढ़ाई गई लाकिट है । फिर क्या महिला ने सुनार की दुकान का चक्कर लगाना चालू किया लेकिन साहब बस यह कहकर टाल देते थे। कि वह अभी घर पर नहीं है। और बोहनी नहीं हुई है आप शाम को आईगा या मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
Ghazipur news: शादियाबाद बाबा ज्वेलर्स से हो जाए सावधान नहीं तो लग जाएगा चूना जानिए पूरा मामला
- Advertisement -