spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Ghazipur news: राशन गबन मामले में कोटेदार पर दर्ज हुआ एफआईआर

Published:



गाज़ीपुर। थाना क्षेत्र के औढारी की कोटेदार पर राशन गबन करने और बाजार में बेचने के मामले मे कोटेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र के औढारी ग्राम पंचायत में रेखा देवी के नाम से सस्ते गल्ले की दूकान का संचालन होता है बीते दिनों ग्रामीणों ने मनिहारी पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता को शिकायत किया कि कोटेदार के द्वारा नवंबर और दिसंबर माह में कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर भी राशन का वितरण नहीं किया गया है ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे खाद्य पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कार्ड धारकों से पूछताछ किया जिस पर पाया कि कोटेदार पर जो ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें प्रमुख रूप से वितरण न कर लगभग नवंबर और दिसंबर माह के 15 क्विंटल चावल और लगभग 10 क्विंटल गेहूं बिचौलियों को बेच देना पाया गया है कुछ कार्डधारकों ने राशन वितरण में अनियमितता का भी आरोप लगाया है इस मामले में मनिहारी पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि जखनिया एसडीएम के आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और संचालिका पर कार्यवाही के लिए नजदीकी थाने मे तहरीर दे दिया गया है। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक के तहरीर पर यह कार्यवाही की गई है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय