मिर्ज़ापुर। आज दिन बुधवार को एनआईसी मिर्जापुर में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम के उपलक्ष में डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कुल 342322 लाभार्थियों को ₹2409 करोड़ का ऑनलाइन ट्रांसफर माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ से किया गया।
उसी के क्रम में आज एनआईसी मिर्जापुर में माननीय मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जी लाभार्थियों को चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर माननीय विधायक नगर श्रीमान रत्नाकर मिश्रा जी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी श्रीमान यूपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।