राजगढ़/मिर्जापुर– बडे़ ही सौभाग्य से यह दिन देखने को मिला कि जिस दिन हमारा संविधान लागु हुआ था उसी दिन अर्थात् 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस व बसंतोत्सव दोनो मना रहे है जिसमे सुबह ध्वजारोहण की धूम रही तो शाम को मां सरस्वती पूजन मे भक्तगण लगे रहे




विगत वर्षों की भाति इस वर्ष मे मानवाधिकार परिषद् ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सरस्वती पूजन व श्रीराम भजन का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारी की पूजन को भव्य बनाने मे अहम भूमिका रही,तन मन धन सभी प्रकार से इन्होने अपना सहयोग दिया।




पूजन का आयोजन राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवां गांव मे आदर्श भवन(सब्जी मंडी के पास) मे आयोजित किया गया,शाम 7 बजे पूजन प्रारंभ हुआ ,उपरांत भोजपुरी गायक हमारे भाई स्वरूप सचिन पांडे जी ने अपने मुखारबिंदु से मां के भजनो से भक्तगणों मे उत्साह भर दिये,बम बम बोल रहा है काशी के गायकी पर पंडाल के सभी भक्तगण झूम उठें




होनहार युवा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया कि सरस्वती पूजन का ये उनका 5वां साल है,हर साल भव्यता से मां का पूजन किया जाता है व अगली सुबह शुद्ध तालाब मे मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है,हर साल भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जाती है,ये प्रेम देखकर हर साल और भी भव्य तरीके से बसंतोत्सव मनाने की कोशिश रहती है,पूजन के अंत मे परम पूज्य अतुल जी महराज को उनकी भक्त/शिष्या नेहा जायसवाल जो कि एक स्केच स्पेशलिष्ट है,गुरूदेव को उनका स्केच बनाकर भेट किया,नेहा ने पीएम नरेन्द्र मोदी,विराट कोहली,अटल बिहारी बाजपेयी इत्यादि अनेको स्केच बना चुकी है




पूजन मे ब्लाक उपाध्यक्ष अतुल पांडे,महा सचिव अजय कुमार,मीडिया व उप मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटेल व सत्यजीत दुबे,सचिव राहुल कुमार,धर्मेन्द्र सिंह पटेल(जिला सचिव अपना दल एस),हिमांशु सिंह इत्यादि भक्तगणों उपस्थित रहें।
ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर