जौनपुर |श्री राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्री रामप्रवेश कुशवाहा मय हमराह द्वारा विथार में चेकिंग की जा रही थी, संदिग्ध दिखायी पड़ने पर क्वालिस गाड़ी को रोका गया किंतु गाड़ी सवार पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे जिनका पीछा किया गया, जिनकी गाड़ी मैरादखान नहर पुलिया के पास पलट गई, जिसपर हिकमत अमलीय का प्रयोग करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अदद अबैध तमंचा 12 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर, तीन अदद चाकू, एक क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल, एक हथौडी,दो आरी लोहे की बरामद की गयी। अभि0 सुबाष राम अन्तर्जनपदीय अपराधी है, जिसके विरुद्ध कुल 16 मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0 सं0 35/21 धारा 399/402/307 आईपीसी व 36,37/21 धारा 3/25 A ACT व 38, 39 /21 धारा 4/25 A ACT का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।