वाराणसी-काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के पण्डितपुर गाँव मे शनिवार को सेक्टर नम्बर 3 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उषा देवी पत्नी राजेश यादव निवासी सदलपुर(लठिया) के पुत्र अंशु यादव अपने समर्थकों के साथ गाँव मे अपने माँ के पक्ष में वोट देने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे थे कि दर्जनों बाइक सवार ने उनको मारने-पीटने के लिए दौड़ाये आनन-फानन में अंशु यादव रोहनिया थाने पहुँच गया और घटना की सूचना अपने पिता राजेश यादव व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया को दिया।घटना की सूचना लगते ही सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव अपने 50 से 60 की संख्या में समर्थकों के साथ रोहनिया थाना पहुँच धरना प्रर्दशन करने लगे।पीड़ित राजेश यादव का आरोप है कि मेरा पुत्र अंशु पण्डितपुर गाँव मे जन सम्पर्क कर रहा था कि उसी बीच कुँवर वीरेन्द्र सिंह के छोटे भाई कुँवर सिद्धार्थ सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बाइक से मेरे पुत्र को मारने के लिए हेरिटेज हॉस्पिटल नेशनल हाइवे तक दौड़ाये वही मेरा पुत्र सूझबूझ का परिचय देते हुए रोहनिया थाने पहुँच कर अपनी जान बचाई,उन्होंने प्रभारी निरीक्षक रोहनिया से विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुए धरने पर बैठ गए।वही इस सम्बंध में कुँवर वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि चुनावी माहौल है और जो मेरे भाई के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद व निराधार है,ज्ञात हो कि सेक्टर नम्बर 3 से उषा देवी पत्नी राजेश यादव भी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी है तो इसी सेक्टर से पूनम मौर्या पत्नी कुँवर वीरेन्द्र सिंह भी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार चौधरी का कहना है कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
Latest News