मरदह। थाना के नोपुरा बोगना गांव में शनिवार को दोपहर के वक्त संगीता चौहान 30 वर्ष पत्नी पप्पू चौहान का शव मकान के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में लोहे के एंगल से साड़ी के फंदे से लटकता मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी। संगीता चौहान की पुत्री पिंकी चौहान के द्वारा मां को साड़ी के फंदे से लटकता देखकर शोर मचाने पर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी।
प्राप्त विवरण के अनुसार संगीता चौहान सास- ससुर से अलग मकान के ऊपरी हिस्से में अपने दो बच्चो पिंकी 7 वर्ष ,नमन 5 वर्ष के साथ रहती थी। संगीता पप्पू चौहान की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मृत्यु होने के बाद पप्पू चौहान ने संगीता से दूसरी शादी की थी । पहली पत्नी का एक पुत्र भी है। पप्पू चौहान कुछ वर्ष पूर्व संगीता चौहान की सगी छोटी बहन को अपने साथ छत्तीसगढ़ में तीसरी पत्नी के रूप में रख लिया था । पप्पू चौहान पत्नी संगीता चौहान को घर खर्च के लिए रुपये भेजता रहता था। लेकिन संगीता अपने पति द्वारा अपनी सगी बहन को पत्नी के रूप में रखने से अवसाद ग्रस्त थी । आशंका व्यक्त की जा रही है कि अवसाद ग्रस्त होने की वजह से संगीता ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बहु की मृत्यु के बाद ससुर राजेन्द्र चौहान सास मुनिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।
घटना स्थल पर मरदह थाने की फोर्स पहुँचने के बाद संगीता चौहान के मायके वालों के मौके पर पहुँचने का इंतजार कर रहे थे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े